Uttar Pradesh में Cows की मौत पर सख्त CM Yogi Adityanath, कई अफसर नपे | वनइंडिया हिंदी

2019-07-15 104

Eight government officers have been suspended in Uttar Pradesh in Ayodhya and Mirzapur districts after cows were found dead at state-run shelters in the last few days.Officials in several other districts have been given warnings and multiple inquiries have been ordered to review the cattle shelters across the state.Watch video,

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी संख्या में गायों की मौत के मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने अयोध्या व मिर्जापुर के डीएम को गोवंश की मौतों के संबंध में नोटिस जारी किया है. इन दोनों जिलों में आठ अधिकारियोंको निलंबित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने प्रयागराज व मिर्जापुर के कमिश्नर से गायों की मौतों के कारणों की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. देखें वीडियो

#YogiAdityanath #UttarPradesh #Cows